Uttar Pradeshक्राइमटॉप न्यूज़

हादसे वाली होली: किसी का उजड़ा सुहाग, किसी की सूनी हुई गोद; भदोही में छह लोगों की मौत; चार की हालत गंभीर

यूपी के भदोही में हादसे के बाद परिवारों में कोहराम मच गया। त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं, सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ शवों को कब्जे में ले लिया।

भदोही| रंगों के त्योहार होली के अवसर पर शुक्रवार को जिले की सड़कें खून से लाल हुई। होली वाले दिन जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई। हादसों की इस होली में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी हादसों में बाइक सवार शामिल रहे।

मरने वालों में युवाओं की संख्या अधिक रही। होली के अवसर पर जिले में उल्लास और उत्साह भरे इस त्योहार के बीच कई दुख भरी खबरें भी मिली। इस बार होली हादसों वाली रही। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में छह लोगों ने जान गंवाई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल रहे। जिले में कोईरौना, सुरियावां, ज्ञानपुर, ऊंज और गोपीगंज क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।

ससुराल से खोवा पहुंचाकर लौट रहे दो चचेरे भाई की मौत
कोइरौना थाना क्षेत्र के मनीपुर इटहरा गांव के पास जंगीगंज धनतुलसी मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाई ओमप्रकाश दलित (35) पुत्र जोखू और महेंद्र प्रसाद दलित (25) पुत्र राजनारायण की मौत हो गई। मृतक प्रयागराज के हंडिया कोतवाली के गोपालपुर लमाही निवासी थे। दोनों युवक चचेरे भाई थे।

परिजनों के अनुसार, होली की सुबह ओमप्रकाश अपने ससुराल इटहरा गांव निवासी हरिमोहन दलित के यहां खोवा पहुंचाने गया था। उसके साथ चचेरा भाई महेंद्र भी चला गया। वहां से घर लौट रहे थे। इस बीच इटहरा से सटे मनीपुर गांव के पास जंगीगंज धनतुलसी मुख्य सड़क पर इनकी बाइक असंतुलित हो गई। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए।

घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कोइरौना पुलिस दोनों को डीघ सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कोइरौना छोटक यादव दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बाइक व साइकिल की जोरदार टक्कर, वृद्ध की मौत
ऊंज थाना क्षेत्र के वहीदा मोड़ के पास शुक्रवार को बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के ढोकरी, सैदाबाद निवासी प्रवेश तिवारी (30) होली के दिन जिले में किसी रिश्तेदार के यहां आया था। जहां से वह वापस लौट रहा था।

दूसरी तरफ ऊंज के बिछिया बनकट निवासी लालमनी (50) साइकिल से बाजार की तरफ निकला हुआ था। इस बीच वहीदा मोड़ के पास सर्विसलेन पर साइकिल व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने लालमनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाइक की टक्कर से बैंक मित्र की मौत
सुरियावां कोतवाली के मजजूदा निवासी बैंक मित्र वीरेंद्र सिंह, लल्लर (40) की होलिका दहन वाली रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के बीरमपुर के पास दो बाइक में टक्कर होने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों ने के अनुसार वे किसी काम के सिलसिले में बीरमपुर गांव की तरफ गए थे। इस बीच किसी बाइक में टक्कर होने से उनकी मौत हो गई। वे तीन बच्चों के पिता थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दूसरा बाइक सवार फरार हो गया।

घर के सामने डीजे पर नाच रहे दिव्यांग को बाइक ने मारी टक्कर मौत
जंगीगंज गोपीगंज कोतवाली के विशम्भरपट्टी गांव में दानुपुर मार्ग पर एक बाइक सवार ने दिव्यांग युवक को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि होली के पर्व के अवसर पर गांव निवासी लाल बिंद के 28 वर्षीय पुत्र शिवकुमार बिंद घर के सामने ही बज रहे डीजे पर डांस कर रहे थे।

इस बीच दानूपुर की ओर से तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद उसे गोपीगंज सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है युवक दिव्यांग है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

दो बाइक की टक्कर में एक घायल, दो गंभीर
ज्ञानपुर कोतवाली के झींगुरपुर गांव स्थित आधार का पोखरा के पास शुक्रवार को दो बाइक सवारों की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार विजय शंकर यादव (35) निवासी शायर, औराई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आकाश विश्वकर्मा (24) छोटाडीह, ज्ञानपुर और प्रदीप कुमार (26) निवासी शायर, उगापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!