देश

Honey Trap: हुस्न के जाल मे फंसकर देश की सुरक्षा से समझौता, पाकिस्तान को भेज रहा था गोपनीय सूचनाएं, ATS ने दबोचा

देश की सूचनाएं दुश्मन को मुहैया कराने वाले एक एजेंट को एटीएस ने कानपुर आर्डिनेंस फैक्टरी से गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी जासूस, नेहा शर्मा की आशिकी में उलझकर आर्डिनेंस फैक्टरी के गुप्त दस्तावेजों और खुफिया जानकारियों को पाकिस्तानी सेना को भेज रहा था।

सरहद पार आशिकी में फंसकर देश की सूचनाएं दुश्मन को मुहैया कराने वाले एक एजेंट को एटीएस ने कानपुर आर्डिनेंस फैक्टरी से गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी एजेंट का नाम कुमार विकास बताया गया है, जोकि आर्डिनेंस फैक्टरी में बतौर जूनियर वर्क मैनेजर तैनात था। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि, पाकिस्तानी जासूस, नेहा शर्मा की आशिकी में उलझकर कुमार विकास इसी साल जनवरी से गुप्त दस्तावेजों के साथ रक्षा से जुड़ी जानकारियां वाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तानी सेना को मुहैया कराने के नेटवर्क में जुड़ा था।

इस तरह हुआ खुलासा

एटीएस के मुताबिक, 13 मार्च को फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत रविंद्र कुमार की गिरफ्तारी के बाद पड़ताल में सामने आया कि पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा ने कानपुर ऑडिनेंस फैक्ट्री के कुमार विकास को हनीट्रैप में फंसाकर तमाम गोपनीय एवं सवेदनशील सूचनाओं के दस्तावेज हासिल किये हैं। सूचना के आधार पर एटीएस ने मंगलवार को कानपुर में डेरा डालकर कुमार विकास की हरकतों पर गौर किया और संदिग्ध आचरण देखकर बुधवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला देशद्रोही कुमार विकास मूल रूप से कानपुर देहात के थाना सट्टी थानाक्षेत्र के शाहजहॉपुर गांव का निवासी है, लेकिन वर्तमान में बिठूर थानाक्षेत्र के नारामऊ में न्यू हाईवेसिटी में रहता है।

प्रेमजाल और पैसों के लालच में भेजी खुफिया जानकारी

कुमार विकास ने बताया कि जनवरी 2025 में पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के साथ उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई। विकास के मुताबिक, पाकिस्तानी एजेंट नेहा ने खुद को भारत ‘हैवी इलेक्ट्रानिक लिमिटेड ( भेल) में कार्यरत बताकर मोबाइल नंबर साझा किये। इसके बाद दोनों लोग गोपनीय वार्ता करने के लिए लूडो ऐप का इस्तेमाल करने लगे। पाकिस्तानी एजेंट ने विकास को प्रेमजाल में फंसाया और पैसों का लालच देकर आर्डिनेन्स फैक्ट्री के कागजात, हथियारों और गोला-बारूद के निर्माण के तौर-तरीकों के साथ-साथ कानपुर के कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्ट्रर की जानकारियों को हासिल करने के बाद पाकिस्तान भेजना शुरू कर दिया था। कुमार विकास ने स्वीकार किया कि, उसने दस्तावेज और हथियारों की जानकारी के साथ-साथ ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अन्दर मशीनों तथा प्रोडक्शन चार्ट की फोटो व महत्वपूर्ण सूचनाओं को बीते माह नेहा शर्मा के साथ साझा किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!