Moradabad: महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में परीक्षा फल जारी, परीक्षा परिणाम पाकर छात्रों के खिल उठे चेहरे
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा फल घोषित किया गया। परीक्षा फल वितरण में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मुरादाबाद।
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा फल घोषित किया गया। परीक्षा फल में पाने के लिए छात्र-छात्राएं सुबह से ही उत्सुक थे। जैसे ही उनके परिणाम घोषित हुए और उत्तीर्ण होने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसे में छात्रों ने तालियां बजाकर अपनी खुशी को जाहिर किया। परीक्षा फल वितरण में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि प्रिया अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण का दौर है और वह यदि कठिन परिश्रम करेंगे, तो अच्छे परिणाम आएंगे और अच्छे परिणाम आएंगे तो उनके उज्जवल भविष्य होगा। इसलिए कड़ी मेहनत करके उन्हें अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहिए और छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी रहना चाहिए।
स्कूल के प्रबंधक राजीव कुमार अग्रवाल ने कहां की हमारे विद्यालय में लगातार छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के विकास पर भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्हें अच्छे संस्कार देकर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर उन्हें समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर पूर्व प्रधानाचार्य मेजर राजीव ढल ने कहा की यह विद्यार्थियों के सबसे महत्वपूर्ण दौर है। यहां पर आपके भविष्य की नींव रखी जाएगी। जैसा आप मेहनत करेंगे वैसी नींव बनेगी और उसके ऊपर उज्जवल भविष्य निर्भर करेगा। इसलिए छात्र कड़ी मेहनत जरुर करें। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मधुबाला त्यागी, अरुण कुमार शुक्ला, स्मिता सक्सेना, तान्या, रश्मि, युक्ति, ज्योति, अनुराग, साहिल अमित कोठीवाल, पवन कोठीवाल, आदीप गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, सुधांशु अग्रवाल, राजीव कुमार अग्रवाल अरविन्द अग्रवाल, अरुण कुमार शुक्ला,आदि उपस्थित रहे।