Moradabad : झोलाछाप के इलाज से आठ माह के बच्चे की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा…स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को किया सील

पाकबड़ा। 8 माह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा काट दिया। हंगामा बढ़ने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया। झोलाछाप के यहां बच्चे की मौत की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया। बच्चे की मां एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नगर पंचायत पाकबड़ा के मोहल्ला इस्लाम नगर भूड़ के निवासी यूनुस पुत्र अलीहसन के नौ लड़कियां हैं। नौ लड़कियां होने के बाद आठ माह पहले यूनुस ने एक बेटा मोहम्मद कासिम को गोद लिया था। बेटे की मंगलवार की रात को तबीयत बिगड़ गई और उल्टी दस्त होने लगे। उसने अपने बेटे कासिम को पाकबड़ा के ईदगाह मैदान के सामने अस्पताल शान हेल्थ केयर में भर्ती कराया था। रात भर वह वहां पर भर्ती रहा। परिजनों ने बताया कि सुबह उन्होंने डॉक्टर मोहम्मद खालिद से कहा कि इसकी तबीयत खराब लग रही है। छुट्टी कर दो वह कहीं और दिखा देंगे। लेकिन, उन्होंने एक नहीं मानी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
आठ माह के बच्चे की मौत पर गुस्साए परिजनों ने झोलाछाप के खिलाफ अस्पताल में जमकर हंगामा काट दिया। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों को समझा बुझाकर पुलिस ने शांत कराया। झोलाछाप के इलाज से आठ माह के बच्चे की मौत की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंची। तब तक झोलाछाप एवं उसका स्टाफ वहां से फरार हो चुका था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।