
(संवाददाता : अजय कुमार)
मुरादाबाद। युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सड़क पर शव रखकर हाईवे चक्का जाम कर दिया। जमकर हंगामा किया गया, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
छजलैट थाना क्षेत्र में निखिल पाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को परिजनों ने मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। सड़क पर शव रखकर जाम लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी रणविजय सिंह थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
परिवार वालों को आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाने की कोशिश की। हंगामे के बीच सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। पुलिस के अधिकारी परिवार वालों को समझाने में लगे हुए हैं।