लोकल न्यूज़

Moradabad News : मुरादाबाद के प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर में मारपीट, दोनों सस्पेंड

(संवाददाता : अजय कुमार)

मुरादाबाद।  मुरादाबाद के मूंढापांडे ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय कुलीपुर उर्फ नंगला में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां स्कूल की प्रिंसिपल शकुंतला देवी और सहायक अध्यापिका संगीता रानी के बीच जमकर मारपीट हुई। मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीचर संगीता रानी प्रिंसिपल को कुर्सी से धक्का देकर गिराती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ एक अन्य महिला भी मौजूद थी, जिसने भी प्रिंसिपल से बदसलूकी की।

घटना के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) विमलेश कुमार ने दोनों शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और उन्हें अलग-अलग स्कूलों से अटैच कर दिया गया है। शकुंतला देवी को प्राथमिक विद्यालय नरखेड़ा मूंढापांडे और संगीता रानी को प्राथमिक विद्यालय मिलक कुंडेवाली भेजा गया है।

बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार को सौंपी थी, जिन्होंने स्कूल जाकर स्टाफ, बच्चों और अभिभावकों से पूछताछ की। जांच रिपोर्ट में कई गंभीर खुलासे हुए। रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंसिपल शकुंतला देवी स्कूल की रसोइयों से गाली-गलौज करती थीं और बच्चों से झाड़ू-पोछा भी लगवाती थीं। वहीं, टीचर संगीता रानी का व्यवहार भी अमर्यादित पाया गया और उन्होंने प्रिंसिपल को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया।

इस घटना के बाद बीएसए ने जिले के सभी स्कूलों को सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!