Moradabad News : महाकालेश्वर धाम मंदिर में चौथी बार चोरी, दान पात्र से चोरों ने उड़ाए लाखों रुपये

(संवाददाता : अजय कुमार)
पाकबड़ा। महाकालेश्वर धाम मंदिर में लगातार चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार यह चौथी चोरी की गई है। चौथी बार चोरी करने में दान पात्र के ताले तोड़ लाखों रुपए चोरों ने उड़ा दिए। चोरी की सूचना पर मझोला थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे। उसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने सारे साक्ष्य जुटाए। सूचना पाकर सीओ सिविल लाइन भी जानकारी करने पहुंचे।
नया मुरादाबाद स्थित महाकालेश्वर धाम मंदिर में शनिवार की रात को चोर मंदिर के अंदर घुस गए। चोरों ने हनुमान मंदिर के दान पात्र, शिव परिवार के दान पात्र एवं महादेव के शिवलिंग के पास रखे दान पत्र के ताले तोड़कर उनमें रखे लाखों रुपए चुरा लिए। तिरुपति बालाजी के मंदिर का गेट भी तोड़ दिया गया। तिरुपति बालाजी के पास रखे दान पत्र को भी तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं तोड़ सके।
इसकी सूचना सुबह को मंदिर के पुजारी को हुई। मंदिर में चोरी की सूचना को लेकर मंदिर के ट्रस्टी महेश अग्रवाल भी पहुंचे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मझोला थाना प्रभारी दलबल के साथ मंदिर में पहुंचकर सारी जानकारी की। उसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने भी सभी साक्ष्य जुटाए।
सूचना पाकर सीओ सिविल लाइन कुलदीप कुमार गुप्ता भी मंदिर में जानकारी करने के लिए पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक व्यक्ति कच्छा बनियान में मंदिर के अंदर दिखाई दिया है। जिसकी छानबीन करने के लिए पुलिस लग गई है। जिस समय मंदिर के अंदर चोर चोरी कर रहे थे। उसी समय पुलिस की लेपर्ड गाड़ी मंदिर के बाहर गस्त करती हुई नजर आ रही है।