Uttar Pradeshक्राइमलोकल न्यूज़

Moradabad News : भाजपा के दो पार्षदो सहित नामित पार्षद पर हत्या और धमकी का आरोप

किसान का खेत के गेट पर लटका मिला शव, मृतक के बेटे ने प्लाट स्वामी सहित तीन पार्षदों पर लगाया हत्या का आरोप

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मझोला के रामनगर कलौनी में रहने वाले भूप किशोर सैनी का शव उसके खेत के गेट पर लटका मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे सूरज सैनी ने पुलि को जानकारी देते हुये बताया कि उसके पापा का विवाद एक प्लाट को लेकर विनित शर्मा और उसकी बहन राजेन्द्र देवी से चल रहा था। 18 मई को प्लाट मालिक विनित शर्मा उसकी बहन राजेन्द्र देवी उनके दो पुत्र पिन्टू और बबलू क्षेत्रीय पार्षद राहुल देव व राजेश गुप्ता और नामित पूर्व पार्षद दिनेश सिसोदिया के संग आये और दबंगई दिखाते हुये खेत का गेट उत्तर दिशा में खुलवाया जबकि रजिस्ट्री में प्लाट का रास्ता दक्षिण दिशा में दर्ज है। जिसके बाद सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। और आत यह घटना घटित हो गयी।

भाजपा पार्षद राहुल देव
भाजपा पार्षद राजेश गुप्ता
पूर्व भाजपा नामित पार्षद दिनेश सिसोदिया

मृतक के बेटे सूरज सैनी ने क्हा कि भाजपा के पार्षद और प्लाट मालिक ने उनके पिता की हत्या की है। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जाये। उधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महरीर के आधार पर पुलिस जांच मे जुट गयी है लेकिन भाजपा पार्षदों के नाम सामने आने पर पुलिस ने दोपहर तक कोई मुकदमा दर्ज नही किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!