जीएसटी विभाग का बड़ा धमाका: 42 बोगस फर्मों पर कसा शिकंजा, 250 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा!

मुरादाबाद! जीएसटी विभाग ने फर्जीवाड़े की दुनिया में तहलका मचा दिया है! 42 बोगस फर्मों को निशाना बनाते हुए विभाग ने इनके पंजीयन को रद्द कर दिया। ये फर्में लकड़ी के कारोबार की आड़ में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रही थीं। सूत्रों की मानें तो इन फर्मों ने करीब 250 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की साजिश रची थी।
इससे पहले भी विभाग ने 53 बोगस फर्मों के पंजीयन को ध्वस्त किया था
अब इस ताजा कार्रवाई ने फर्जीवाड़े करने वालों की नींद उड़ा दी है। जीएसटी अधिकारियों ने साफ-साफ चेतावनी दी है कि ये सिर्फ शुरुआत है—आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी, और फर्जीवाड़ा करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
पहले भी मिठाई की दुकानों और परचून की दुकानों के नाम पर बोगस फर्में पकड़ी जा चुकी हैं। अब विभाग की पैनी नजर हर उस शातिर चाल पर है, जो टैक्स चोरी की साजिश रच रहा है। फर्जीवाड़े वालों, अब सावधान हो जाओ—जीएसटी विभाग की टेढ़ी नजर तुम पर है!