लोकल न्यूज़
Moradabad News : अखिलेश यादव के आदेशो का पालन नही करी रही समाजवादी टीम

मुरादाबाद। अखिलेश यादव के आदेशो का पालन समाजवादी टीम नही करी रही। नाम के साथ उम्मीदवारी न दर्शाने को सपा मुखिया ने आदेश दिये थे। मुरादाबाद के सपा नेता अहतर हुसैन अंसारी ने सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के साथ एक फोटो वायरल किया।
वायरल फोटो में खुद को विधानसभा 28 से 2027 का उम्मीदवार बताया। जबकि सपा अध्यक्ष का साफ कहना है जब तक टिकट की घोषण नही होती कोई भी दावेदार खुद का उम्मीदवार नही बतायेगा।
अतहर अंसारी के वायरल फोटो के बाद जिले के किसी भी पदाधिकारी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी नही अतहर अंसारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। अब देखना ये होगा कि सपा नेता अतहर अंसारी के खिलाफ पार्टी क्या कार्यवाही करती है या फिर इसी तरह सपाई अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों की धज्जिया उडाते रहेगें।