Uttar Pradeshक्राइमयूपीलोकल न्यूज़

Moradabad News: विधायक रितेश गुप्ता और समर्थकों पर मंडी सचिव से मारपीट के गंभीर आरोप, जांच शुरू

मुरादाबाद।  मुरादाबाद शहर की मंडी समिति में सोमवार को उस वक्त तनाव फैल गया, जब भाजपा विधायक रितेश गुप्ता अपने समर्थकों के साथ मंडी परिसर पहुंचे और वहां जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने मंडी सचिव को केबिन में बंद कर मारपीट की।

बताया जा रहा है कि विधायक रितेश गुप्ता करीब 25 से 30 समर्थकों के साथ मंडी परिसर में दाखिल हुए। सीधे मंडी सचिव के दफ्तर में पहुंचे और फिर बातचीत के दौरान माहौल बिगड़ गया। सचिव का आरोप है कि विधायक ने समर्थकों के साथ मिलकर उन्हें केबिन में बंद कर दिया और धक्का-मुक्की के साथ मारपीट की। घटना के बाद सचिव ने पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सचिव का कहना है कि वह सरकारी कार्य कर रहे थे, लेकिन विधायक और उनके लोगों ने दबाव बनाने की नीयत से बदसलूकी की।

दरअसल, मामला मंडी परिसर में बनी अवैध दुकानों को लेकर है। कुछ दिन पहले प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चलाया गया था। व्यापारियों के विरोध के बीच विधायक रितेश गुप्ता ने भी कार्रवाई को गलत बताते हुए परिसर में धरना दिया था। अब मारपीट के आरोपों के बाद यह मामला तूल पकड़ गया है। विपक्षी दलों ने घटना को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला करार देते हुए विधायक की निंदा की है। कई नेताओं ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं विधायक रितेश गुप्ता ने खुद पर लगे आरोपों को नकारा है। उनका कहना है कि उन्होंने किसी के साथ बदसलूकी नहीं की, बल्कि वे व्यापारियों की समस्याएं उठाने के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि सचिव ने ही सहयोग न करके स्थिति को बिगाड़ा। मंडी समिति और जिला प्रशासन की ओर से मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मंडी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर ली है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

इस घटना से मंडी परिसर में दहशत का माहौल है। कर्मचारी और व्यापारी दोनों ही असमंजस में हैं। प्रशासन ने स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए मंडी में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!