यूपीलोकल न्यूज़
Moradabad News : Wonder Women Club ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज उत्सव

मुरादाबाद। मुरादाबाद में वंडर वूमेन क्लब की ओर से तीज उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। महिलाओं ने तीज की पारम्परिक वेशभूषा पहनकर भारतीय संस्कृति के पर्व हरियाली तीज का आनन्द लिया। महिलाओं ने झूला डालकर हरियाली तीज के गानों पर जमकर मस्ती की। वही हाउसी और कई गेम्स खेलकर मनोरंजन किया।
समारोह के अंत में अन्ताक्षरी खेली गयी जिसमें सही गीत गाने पर महिलाओं को उपहार दिये गये। तीज समारोह में महिलाओं को संबोधित करते हुये पम्मी आहुजा ने तीज के पर्व का महत्व बताया। कार्यक्रम में सुनिता कुंवर, नीरा, छाया, तनु, बिंदू, नीलू खन्ना सहित भारी संख्या में महिलायें उपस्थित रही।