यूपीलोकल न्यूज़
यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी लेकर आया है “तीन ज्योतिर्लिंग के साथ शिरडी दर्शन पैकेज” घुमने का सुनहरा मौका”

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड आईआरसीटीसी भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। आईआरसीटीसी को स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करने एवं पेशेवर बनाने और प्रबंधित करने और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है।
यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए, आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा लखनऊ से “तीन ज्योतिर्लिंग के साथ शिरडी दर्शन” का हवाई टूर पैकेज का संचालन किया जा रहा हैं । यह पैकेज 05 रात एवं 06 दिन का है। जिसमें नासिक – शिर्डी और औरंगाबाद का भ्रमण कराया जाएगा । यह पैकेज दिनांक 31.08.25 से 05.09.25 तक चलाया जा रहा है।

*टूर की विशेषताएं*:-
इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से नासिक जाने एवं नासिक से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। साथ ही खाने – पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गयी है। यात्रा के दौरान नासिक के पंचवटी में पांच बरगद के पेड़, सीता गुफा मंदिर और त्रिम्बकेश्वर मंदिर एवं नासिक से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर का दर्शन कराया जायेगा | शिरडी में शिर्डी साई बाबा और शनि शिगनापुर मंदिर के दर्शन | औरंगाबाद में घृष्णेश्वर मंदिर और एल्लोरा की गुफाओं आदि का भी भ्रमण कराया जायेगा |
*पैकेज टैरिफ (प्रति व्यक्ति लागत)* :-
रू. 48,000/-, एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति
रू. 39,900/- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति
रू. 39,300/- तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति
रू. 37,850 /- माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य बेड सहित एवं मूल्य रू. 32,950 /- बिना बेड के होगा।

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी कराई जा सकती है।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है ।
लखनऊ. 8287930912/ 9236391911/ 9236391909/8287930911