यूपीलोकल न्यूज़

मुरादाबाद में चोरों के हौसले बुलंद, जिस अम्बेडकर पार्क का कमिशनर और महापौर ने किया उदघाटन उसी पार्क को चोरों ने बनाया निशाना

दो महिने में तीन बार हो चुकी है पार्क की दुकानों में चोरी, इस बार एक चोर CCTV में कैद, पूर्व की चोरियों में इलैक्ट्रिशियन और सिक्योरिटी गार्ड का था हाथ, पार्क ठेकेदार ने बदनामी के डर से कर दिया था मामला रफादफा

मुरादाबाद। शहर में लाॅ एण्ड आर्डर कितना मजबूत है इसका एक उदहारण अब मुरादाबाद का अम्बेडकर नेचर पार्क बन चुका हैं। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये गये इस पार्क का उदघाटन छह माह पहले मुरादाबाद मण्डल के आयुक्त आंजनेय कुमार और महापौर विनोद अग्रवाल ने किया था। कुछ दिन तो पार्क में व्यवस्था और अनुशासन ठीक रहा लेकिन जब से पार्क की कमान कटघर थाना क्षेत्र स्थित प्राइमा सिक्योरिटी के हाथ मे आई है तबसे चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दो माह में तीन बार चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे चुके है। शनिवार की रात हुई चोरी में एक चोर दुकानों से सामान उठाता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस को सूचना भी दी गयी। आसपस के कैमरे भी खगाले गये लेकिन घटना के 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। वही सबसे मजे की बात यह है कि अगर कोई छोटी मोटी चोरी हो जाती है तो पुलिस तुरंत मुकदमा दर्ज कर लेती है लेकिन पाॅश एरिये में बने सरकारी पार्क की दुकानों के कटने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। जबकि इस पार्क की देखरेख सिर्फ ठेकेदारों के हाथ में है लेकिन पार्क तो सरकारी महकमे का है। उसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। क्योकि पुलिस पार्क ठेकेदारों की कमियों को छुपा रही है। पूर्व में हुई चोरी में पार्क के इलैट्रिशियन सहित सिक्योरिटी के लोग शामिल थे। ये बात खुद सिक्योरिटी के लोगों ने कबूल की थी। ठेकेदारों ने अपनी इज्जत बचाने के लिए मामले को रफा दफा कर दिया। लेकिन चोरी का सिलसिला फिर भी जारी रहा। 10 अगस्त की रात को चोरों ने फिर दुकानों के ताले तोडे। इस बार एक चोर सीसीटीवी में कैद हो गया।

बार बार चोरी होने के कारण मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अम्बेडकर पार्क और विभाग की साख तो खराब हो ही रही है साथ ही मुरादाबाद कमिश्नर साहब और प्रथम नागरिक महापौर ने इस पार्क का उदघाटन जनता को समर्पित करने के लिए किया था लेकिन ठेकेदारों के चंद लोगों ने उन्हे भी बदनाम कर दिया।

अगले अंक में पढियें कैसे चोरी हुई लाखों की जीएसटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!