
मुरादाबाद। आरएसडी एकैडमी पब्लिक स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और नाटिकाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही स्वतंत्रता के महत्व और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए विचारोत्तेजक भाषण और नाटक प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि सरदार गुरविंदर सिंह जी ने सभी विद्यार्थियों को देश पर कुर्बान होने वाले महापुरुषों की वीर गाथाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के इंटरेक्ट क्लब की प्रैसीडेंट डोना शर्मा तथा सेक्रैटरी हंशिका सिन्हा को इंटरेक्ट क्लब , रोटरी क्लब मुरादाबाद सेंट्रल के चेयरमैन सुयश कोठीवाल व पारुल कोठीवाल के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही आरएसडी अकादमी की एमबीए की टॉपर छात्रा भावना गुप्ता को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
आरएसडी अकादमी समूह के निदेशक डॉ विनोद कुमार जी ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए देशभक्ति, एकता और अखंडता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास करने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर आरएसडी अकादमी समूह की उपनिदेशिका डॉ श्रीमती जी कुमार, डॉ गरिमा शर्मा, डॉ अजय शर्मा, डॉ गौरव कुमार, डॉ मयंक शर्मा, प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।