
(रिपोर्ट : मोहन शर्मा)
मुरादाबाद। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुरादाबाद हाइवे पर स्थित स्पाइस रेस्तरां एंड बार झगड़े का बार कहलाने लगा है। पिछले 15 दिन में तोड़फोड़ और झगड़े से बार चर्चा में है। पहले भाजपा एमएलसी के बेटे ने दोस्तो के साथ मिलकर बार में तोडफोड की थी जो बिल को लेकर विवाद बताया गया था। इस बार भी बिल को लेकर ही विवाद पनपा और फायरिग तक बात पहुंच गयी। बीती रात दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। आधा दर्जन गुंडों ने बिल को लेकर हुए मामूली विवाद को तूल देते हुए होटल स्टाफ के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि रेस्तरां में तोड़फोड़ भी मचाई। इतना ही नहीं, इन बेखौफ बदमाशों ने हाइवे पर सरेआम फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी,जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। इस घटना में रेस्तरां के एक कर्मचारी को गंभीर चोटें आईं, जबकि फायरिंग में एक अन्य युवक को गोली लगने की खबर है, जिसका इलाज जारी है।
यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले बीजेपी MLC गोपाल अंजान के बेटे की पार्टी में भी होटल कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। उस वक्त मझोला पुलिस ने सत्ता के दबाव में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। नतीजा, इस बार फिर स्पाइस रेस्तरां में गुंडागर्दी और हाइवे पर फायरिंग जैसी संगीन वारदात हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मझोला पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। लेकिन जिस बेखौफ अंदाज में दबंगों ने हंगामा और फायरिंग की, उससे साफ है कि बदमाशों में अब कानून का जरा भी डर नहीं बचा। अब सवाल यह है कि क्या मझोला पुलिस इस बार भी सत्ता के दबाव में चुप्पी साध लेगी या फिर इन गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर मिसाल कायम करेगी? शहर की जनता की नजर पुलिस की कार्यवाही पर टिकी है।
सुत्रो के मुताबिक बार में झगडे होने का कारण वहां के स्टाफ का व्यवहार ग्राहकों से सही न होना भी बताया जा रहा है। वही कुछ लोगों का कहना है जगसे बार को ठेके पर दिया गया है वहां समामाजिक तत्वों का आना जाना भी शुरू हो गया है जो झगड़े की जड़ बनता जा रहा है। वही बार के एक स्टाफ ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि बार में युवतियां भी ड्रिक करने आती है। जिस कारण बार में दबंग किस्म के लोग आकर शराब पीकर माहौल खराब करते है। मना करने पर अभद्र भाषा और मारपीट पर आमादा हो जाते है।