लोकल न्यूज़

Moradabad News : दो साल से इंसाफ कें लिए भटक रही बलात्कार पीड़िता, न्यायालय पर जतायी आस

पीड़िता का आरोप पुलिस भाजपा नेत्री के आरोपी पति को एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर बचाने का कर रही काम

(रिपोर्ट : धर्मेन्द्र मुल्तानी)

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मझोला में रहने वाली एक महिला रीता शर्मा ने भाजपा नेत्री के पति पर बलात्कार का आरोप लगाते हुये दो साल पहले मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस से मुकदमें में आरोपी की गिरफतारी नही की जिससे आहत होकर महिला को अब न्यायालय से न्याय की उम्मीद है। कोर्ट में तारीख पर आयी पीड़ित महिला ने एसपीएन रिपोर्टर धर्मेन्द्र मुल्तानी से बात करते हुये बताया कि महिला की जान पहचान दो साल पहले वरूण गुप्ता नाम के एक व्यक्ति से ब्याज पर किस्त लेने के माध्यम से हुई थी।

किस्त के बहाने वरूण गुप्ता ने अपने मिलन विहार वाले मकान पर 11 जुलाई 2023 को बुलाया और जबरन उसके साथ बलात्कार की घटना कों अंजाम दिया। पीडित महिला ने थाना मझोला में वरूण गुप्ता के खिलाफ बलात्कार की शिकायत की, पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कि बल्कि एक उपनिरिक्षक ने वरूण गुप्ता से कुछ रकम भी कार्यवाही के नाम पर ऐंठ ली थी जब मामला नगर विधायक के संज्ञान में आया तो कप्तान से शिकायत के बाद उपनिरीक्षक ने रिश्वत ली रकम वापस कर दी थी। यह मामला उस समय खुब सुर्खियों में रहा।

वरूण गुप्ता की गिरफतारी न होने से आहत महिला कई बार धरने और भूख हड़ताल पर बैठ चुकी है लेकिन पुलिस ने पीड़ित महिला की एक न सुनी। पीउित महिला रीता शर्मा का कहना है कि रेप के केस में पुलिस पीडित के कपड़े तुरंत जांच के लिए जमा करलेती है लेकिन उनके कपड़े तीन महिने बाद लिये गये। जिससे साफ प्रतित होता है कि कही न कही पुलिस आरोपी को बचाने का काम कर रही है।

वही पीड़ित महिला का कहना है कि वरूण गुप्ता की पत्नि भाजपा नेत्री ने मुकदमें के बाद समझौते के लिए उससे माफी भी मांगी और लालच भी दिया लेकिन वह नही झूकी। पीड़िता का कहना है कि इस मामले में एक जनप्रतिनिधि आरोपी को बचाने का काम कर करे है उन्ही के कहने पर पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नही कर रही है।

बरहाल बेटी बचाओं बेटी पढाओं का नारा देने वाली भाजपा सरकार पर जब महिलाओं के साथ भाजपा से जुड़े लोग ही बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देगें तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती ळै इसका अंदाजा आप साफ लगा सकते है।

अययाश किस्म का व्यक्ति है वरूण गुप्ता, कई आडियों रिकार्डिग से हुआ खुलासा

पीड़ित महिला रीता शर्मा ने बताया कि वरूण गुप्ता की इस हरकत के बाद जब उन्होने थाना मझोला में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया तो कई महिलायें उनके साथ आयी जो वरूण गुप्ता से पीड़ित थी। उनके साथ भी वरूण गुप्ता ने गलत कार्य किये है। एक मलिा ने तो यहां तक कह दिया कि जब वरूण गुप्ता उसे अपने मिलन विहार वाले घर पर ले गया तो जैसे ही वरूण ने उसे पीछे से नकड़ा तो उसने वरूण की पीटाई कर दी। वही कुछ वायरल आडियों भी वरूण की महिलाओं से अश्लील बाते सामने आयी है। जिन्हे पीड़िता ने कोर्ट में भी वकील के माध्यम से पेश किया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!