मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार का एक और खेल आया सामने, शोरूम के पास नक्शे पर खड़ा हो गया अस्पताल
(रिपोर्ट : सौरभ पूठिया)
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार का एक और खेल आया सामने, शोरूम के पास नक्शे पर खड़ा हो गया दीपा अस्पताल एण्ड ट्रामा सेंटर
एमडीए भले ही नक्शा पास कराने को लेकर सर्तक हो लेकिन फिर भी कुछ अधिनस्थों के भ्रष्टाचार से अधिकारी की कलम गलत चल ही जाती है। सुत्रों की माने तो दीपा अस्ताल को लेकर भी कुछ ऐसा ही खेल हुआ है।

एमडीए वैसे तो अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्यवाही कर देता है लेकिन जिन मामलों में अधिकारियों से डली हो जाती है उन्हे हाथ भी नही लगाता। ऐसी ही डील दिल्ली रोड स्थित एमडीए कार्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर बने दीपा अस्पताल व ट्रामा सेंटर से हुई है। उक्त बिल्डिग का नक्शा शोरूम दिाकर पास कराया गया थ लेकिन वर्तमान मे यहां बहुमंजिला अस्पताल खड़ा कर दिया गया है। जिस पर एमडीए के किसी अधिकारी की नजर नही पड़ रही।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का हाल तो अब आप इसी बात से जान सकते है जब शोरूम के पास नक्शे पर अस्पताल खड़ा हो सकता है तो विकास प्राधिकरण में जेब गर्म करके कुछ भी कराया जा सकता है।
दीपा अस्पताल में फायर के पूरे इंतजाम तक नही है फिर भी विभाग ने इसका नक्शा पास कर दिया।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या विभाग अपनी साख कायम करने के लिए दीपा अस्पताल पर कोई कार्यवाही करेगा या फिर इसे भी कागजों मे दबाकर भ्रष्टााचार की एक और मिसाल पेश करेगा।





