Moradabad News : बाला साहब ठाकरे की 13वीं पुण्यतिथि परा शिवसैनिकों ने किये विभिन्न कार्यक्रम

(रिपोर्ट: सौरभ पूठिया)
मुरादाबाद। शिवसेना द्वारा जिला व महानगर में माननीय हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर शिवसेना पदाधिकारी व शिवसेना नेताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए ।

शिवसेना की युवा इकाई द्वारा जिला अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया तहसीलों में बिलारी, ठाकुरद्वारा व कांठ तहसील पर शिव सैनिकों ने बालासाहेब ठाकरे जी को याद करते हुए उनके विचारधारा तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए चित्र पर माल्यार्पण करके व मोमबत्ती जला करके कार्यक्रम किया

शिवसेना जिला प्रमुख माननीय वीरेंद्र अरोड़ा जी व कमल सिंह राव जी द्वारा व विभिन्न शिवसेना पदाधिकारी द्वारा लाइनपार क्षेत्र में कार्यक्रम सांय 5:30 बजे बालासाहेब ठाकरे जी को याद करते हुए बालासाहेब ठाकरे अमर रहे अमर रहे जय भवानी जय शिवाजी का उद्घोष करते हुए हाथों में मोमबत्ती लेकर व चित्र पर माल्यार्पण करके बालासाहेब ठाकरे के विचारों को घर.घर तक पहुंचाने का आवाहन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, विपिन भटनागर, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, राजीव राठौर, शिबू सैनी, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, तिलक राज शर्मा, श्रीमती मधुबाला, धर्मेंद्र कश्यप, मयंक सैनी, सुरेश सैनी, अंकुर टंडन, राहुल सिंह, हर्ष सिंह, अशोक सैनी, रीना कश्यप, भारत अरोरा, पवन रोहिल्ला, शरद कपूर आदि ने कार्यक्रमों में भाग लिया





