लोकल न्यूज़

Moradabad News : 341 करोड़ का GST मेगा-स्कैम उजागर! 122 बोगस कम्पनियाँ, 1811 करोड़ का कागजी खेल, 8 FIR, CA-व्यापारी गठजोड़ बेनकाब!

(रिपोर्ट : सौरभ पूठिया)

मुरादाबाद। GST विभाग ने मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा। 2 मोबाइल नंबरों से खुलीं 122 फर्जी फर्में, जिन्होंने कागजों पर 1811 करोड़ का कारोबार दिखा डाला। पर रियल में एक रुपया का माल तक नहीं हिला! 341 करोड़ की GST चोरी सीधी जेब में! व्यापारियों और कुछ नामी CA ने मिलकर पूरे खेल को अंजाम दिया। इन CA ने न सिर्फ बोगस फर्में खुलवाईं, बल्कि पूरा फ्रॉड-सिंडिकेट चलाया। पूरे मामले मैं 8 मुकदमे दर्ज हुए है वहीं दर्जनों CA रडार पर है! पुलिस और GST की संयुक्त टीम पूरे खेल की जांच कर रही है। जल्द ही इनके लाइसेंस भी रद्द हो सकते है। जेल और भारी जुर्माने की तैयारी भी है। शुरुआती जांच में 2 मोबाइल नंबरों की ट्रेसिंग से पूरा नेटवर्क ध्वस्त। हर फर्म का मालिक एक ही पता, एक ही फोटो, बस नाम अलग! वहीं एसएसपी मुरादाबाद ने भी पूरे मामले की गंभीरता को देते हुए एसपी क्राइम के नेतृत्व मैं 10 तेज तर्रार अधिकारियों की SIT गठित कर डाली है। इस टीम मैं वो अधिकारी शामिल है जो ऐसे घोटालों को खोलने मैं महारत हासिल रखते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!