मुरादाबाद शहर को विकास का पंख लगाने वाले प्रथम नागरिक महापौर विनोद अग्रवाल 68 वर्ष के हुये पूरे
मुरादाबाद की राजनिति के चाणक्य विनोद अग्रवाल तीन बार मेयर बन चुके है पहले दो बार उनकी पत्नि स्व0 बीना अग्रवाल ने प्रथम महिला महापौर का पद हासिल किया था

(रिपोर्ट : सौरभ पूठिया)
मुरादाबाद। सरल स्वााभ के धनी राजनिति के चाणक्यमुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल आज 68 वर्ष के हो चुके है। सोशल मीडिया पर महापौर को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है क्योकि मुरादाबाद शहर ही नही प्रदेश में भी महापौर विनोद अग्रवाल ने अपने स्वभाव से सभी के दिलों में जगह बना रखी है। यही वजह है के कई विरोधों के बाद भी वह तीन बार लगातार मुरादाबाद की मिनी सदन का नेतृत्व कर रहे।

महापौर विनोद अग्रवाल की पत्नि स्व0 बीना अग्रवाल भी दो बार महापौर रह चुकी थी उनके निधन के बाद लगातार विनोद अग्रवाल महापौर का पद सभाले हुयें है। स्व0 बीना अग्रवाल को प्रथम महिला महापौर का खिताब भी मिला हुया था।

महापौर विनोद अग्रवाल ने मुरादाबाद शहर को विकास की नई उडान् दी हैं साहित्य संविधान पार्क से लेकर हनुमान वाटिका, राम वाटिका, वार मैमोरियल जैसे पर्यटक स्थल बनवाकर मुरादाबाद का नाम कई गुना रोशन कर दिया। वही कई वर्षो से बंद पडे सोवर स्पंदन को शुरू करवाकर विनोंद अग्रवाल ने अपने कार्यकाल जनता को अहम तोहफा दिया है।

मुरादाबाद के हर एंट्री प्वांट पर बडै गेट बनवाने से लेकर शहर के सौंदर्यकरण में महापौर विनोद अग्रवाल का सबसे बड़ा योगदान रहा है। पिछले तीन वर्षे में मुरादाबाद की जो तस्वीर बदली है उसका श्रेय महापौर को ही दिया गया। क्योकि उन्ही के अथक प्रयास से मुरादाबबाद को स्मार्ट सिटी से लेकर प्रदुषण मुक्त सिटी बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है। वही लाइनपार क्षेत्र में सीएम ग्रीड योजना के तहत हो रहे विकास कार्यौ से क्षेत्रवासियों ने महापौर को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है क्योकि लाइनपार का विकास आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने नही किया जबकि लाइनपार भाजपा का सुरक्षित वोट बैंक है।

महापौर के कार्यकाल का अभी डेढ वर्ष और बचा हुआ है अब जनता को उम्मीद है कि इस कार्यकाल में जल निकासी, सीवर और टूटी सड़को का भी इलाज महापौर के करकमलों द्वारा ही कराया जायैं
एसपीएन रिपोट न्यूज परिवार की ओर से महापौर विनोद अग्राल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें




