Amroha News : गंगा किनारे अचानक हवा में उड़ने लगी लड़की


(रिपोर्ट: सौरभ पूठिया)
अमरोहा। 2 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के पावन पर्व पर अमरोहा जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की ओर से तिगरी धाम पर ऐतिहासिक मेले के आयोजन पर श्रद्धालुओं के लिए उनके मनोरंजन के लिए जादूगर जुगनू और उनके रंगीन मायाजाल का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए गंगा घाट पर बने मंच पर लाखों की संख्या में दर्शक पहुंचे। जिन्होंने जादू के कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया।

जादूगर जुगनू द्वारा एक से एक बढ़कर और रोमांचित करने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम दिखाने प्रारंभ किये। कभी आग जलाकर किसी लड़की को प्रकट करना या कभी बातों बातों में हवा में उड़ा देना। मां गंगा को समर्पित गंगा की निर्जल जलधारा गंगा तेरा पानी अमृत के नाम से प्रस्तुत की। जादूगर जुगनू द्वारा हैरतअंगेज कारनामें दिखाकर लोगों को हतप्रद कर दिया। जूनियर जुगनू अंकुश द्वारा खाली हाथों से हजारों ताश के पत्ते हवा में उछाल कर दर्शकों को अचंभित कर दिया। एक के बाद एक नए से नए अपने प्रयोग दिखाकर दर्शकों में उत्सुकता और पैदा कर दी।

जूनियर जुगनू मैजिशियन अनुभव द्वारा मेलोडी मैजिक चदिखाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में जादूगर जुगनू, अनुभव गुप्ता, अंकुश गुप्ता, दलसिंह, संजीव कुमार शर्मा, विजय कुमार, कुमारी वैशाली, कुमारी भूमि, वैष्णवी, आराध्या, चहक, मिताली, किरन, आरब मौजूद रहे। कार्यक्रम को देखने के लिए देर रात तक जिलाधिकारी महोदय, एसपी सिटी, जनप्रतिनिधि एवं लाखों की संख्या में दर्शन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ बृजेश कुमार ने किया व सफल संचालन उत्कर्ष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम उपरांत सभी अधिकारियों ने सभी कलाकारों का सम्मान किया।





