क्राइमयूपीलोकल न्यूज़

कटघर में करोड़पति मेटल किंग जाकिर के लालों ने होटल को जला डाला, पुलिस हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रही! वायरल गाड़ियों के नंबर भी ट्रेस नहीं कर सकी कटघर पुलिस।

(रिपोर्ट : सौरभ पूठिया)

मुरादाबाद। कटघर के प्रेम वंडरलैंड के ठीक सामने जो तांडव हुआ, उसकी गूंज पूरे शहर में सुनाई दे रही है। तीन मंजिला परी होटल को आग के हवाले कर दिया गया। सिर्फ इसलिए कि होटल मालिक प्रदीप श्रीवास्तव ने बारात में चल रही खतरनाक आतिशबाजी का विरोध किया था।

हुआ यूं कि लाजपत नगर के मशहूर मेटल कारोबारी जाकिर हुसैन के बेटे दूल्हा ओवैस और भाई समुइल ने 6 लग्जरी गाड़ियों से ऐसी आतिशबाजी और बमबारी की कि आसमान लाल हो गया। प्रदीप के भाई ने कहा, “यार, होटल के सामने रॉकेट मत छोड़ो, आग लग जाएगी।” बस, यही सुनकर इन रईसजादों का खून खौल गया। जिसके बाद पीड़ित को गालियां और जान से मारने की धमकी दी गई।

वहीं आग लगने से पीड़ित की मां की मौत हो गई। 15 लोग जख्मी हो गए, पूरा होटल खाक हो गया। मगर कटघर पुलिस अभी तक जीरो पर अटकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर कटघर पुलिस आतिशबाजी करने वाली एक भी गाड़ी को नहीं पकड़ सकी है। जबकि आधा दर्जन गाड़ियों का आतिशबाजी करने का वीडियो वायरल है।

वहीं एक वेबसाइट ने दावा किया है कि आरोपी दूल्हा ओवैस दुबई फरार हो गया है! हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते। लेकिन कटघर थाना अभी भी “केस डायरी” में उलझा है। वहीं बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता पीड़ित के घर पहुंचे आश्वासन भी दे गए। लेकिन कटघर पुलिस अभी भी “जांच कर रही है।

यहां सवाल सिर्फ एक है कि आखिर क्यों कटघर पुलिस के कदम आरोपियो को गिरफ्तार करने से ठिठक रहे है। पुलिस आखिर किसके दबाव मैं है। क्या आम आदमी की जान की कीमत सिर्फ एक FIR है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!