मुरादाबाद : विधवा के फोटो एडिट कर आरोपी ने सोशल साइट पर की वायरल, बदनामी के डर से पीड़िता ने खाया जहरीला पदार्थ
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुरादाबाद। कुंदरकी थाना क्षेत्र में पिछले तीन साल से दलित विधवा से मुस्लिम युवक छेड़छाड़ करता रहा। विरोध करने पर महिला के फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिए। महिला ने फोटो देखे तो घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने अब आरोपी पर पति की हत्या करने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि फुरकान ने उसे बताया था कि उसने ही मेरे पति की हत्या की थी।
थाना कुंदरकी क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा से उसी गांव का मुस्लिम युवक फुरकान पिछले तीन साल से छेड़छाड़ कर रहा था। पीड़िता ने बदनामी के डर से किसी को इस मामले की जानकारी नहीं दी। आरोप है कि पांच दिन पहले महिला मुरादाबाद के एक पार्क में बैठी थी तो आरोपी फुरकान वहां पर पहुंच गया। आरोपी ने उसका फोटो खींच लिया। मंगलवार को आरोपी ने फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। शाम को जब महिला ने अपने एडिट अश्लील फोटो देखे तो उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की हालत बिगड़ी तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी फुरकान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि महिला के पति की मौत तीन साल पहले हो गई थी। उसका पति सात दिन से गायब था और उनका शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला था। महिला का आरोप है कि आरोपी फुरकान ने बताया था कि तुम्हारे पति की हत्या मैंने की है। अब तुम्हें मेरे साथ ही रहना होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
पति की मौत के बाद से कर रहा छेड़छाड़
आरोपी फुरकान की पीड़िता के पति से दोस्ती थी। दोस्ती के चलते आरोपी का महिला के घर आना जाना था। महिला के पति की मौत के बाद से आरोपी लगातार छेड़छाड़ कर रहा है। रास्ते में जाते समय पीछा करता है। इतना ही नहीं घर पर जाकर भी कई बार छेड़छाड़ की। समाज में बदनामी के डर से महिला ने किसी को इस मामले की जानकारी नहीं दी थी। अब जब आरोपी ने महिला के फोटो एडिट कर वायरल कर दिए तो वह इतनी क्षुब्ध हो गई कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।