Uttar Pradesh

मुरादाबाद : मोदी-योगी के मुखौटे पहनकर होली मनाएंगे युवा, खूब हो रही बिक्री

मुरादाबाद। इस बार होली पर महानगर में बच्चों के कार्टून में मनपसंद मुखौट के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के मुखौटे बाजारों में छाए हुए हैं। इसके अलावा बाजार में क्रिकेट खिलाड़ियों के मुखौटों की खूब बिक्री हो रही है। आगामी 13 व 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा। जिसके लिए महानगर के बुध बाजार, ताड़ीखाना, जीएमडी रोड, टाउन हाल, मानपुर, नीम का प्याऊ, गंज बाजार, गुरहट्टी बाजार, चौमुखा पुल, रेती स्ट्रीट, अमरोहा गेट, बर्तन बाजार, मंडी चौक, डबल फाटक, दस सराय, नवीन नगर, हरथला, पीतल नगरी व लाइनपार के बजारों में रंग, पिचकारी व मुखौटे की दुकानें सज गई हैं। जहां सबसे ज्यादा मोदी और योगी के मुखौटे की मांग दिख रही है। ज्यादातर युवा और बच्चे मोदी व योगी के मुखौटे को खरीदकर चेहरे पर लगाकर इठला रहे हैं।

मुखौटों की कीमत 50 रुपये से 200 रुपये तक है। पिचकारी भी 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये से लेकर टैंक वाली पिचकारी के दाम अधिक हैं। 500 से 1000 रुपये तक के बड़े टैंक की खरीदारी युवा कर रहे हैं। वहीं मोदी व योगी के मुखौटों के अलावा जोकर, जानवर, फैंसी कैप और जयपुरी टोपी छाई हुई हैं। दुकानदार विपिन गुप्ता ने बताया कि पहले के मुकाबले इस बार मोदी और योगी के मुखौटे खास तौर से पसंद किए जा रहे हैं। 50 रुपये से 1000 रुपये तक की पिचकारी है। पिचकारी विक्रेता सुनील कुमार ने बताया कि इस बार पिचकारी और रंग की बिक्री पहले से अधिक हो रही है।

बच्चों में टीवी कार्टून की पिचकारी की मांग
इस बार होली पर बच्चों का टीवी कार्टून वाली पिचकारी पर मन मचल रहा है। डोरी माेन, मोटू-पतलू, मिक्की माउस, छोटा भीम, पांडा, बार्बी, फ्रोजन, स्पाइडर मैन, मिस्टर बीन, स्पाइडर मैन, आयरन मैन, फुटबॉलर मैन समेत अन्य पिचकारियां बच्चों की खास पसंद बनी हुई हैं। वहीं दुकानों पर भी कार्टून वाली पिचकारी की जमकर खरीदारी हो रही है।

देश के कई राज्यों में धूम मचाएंगे मुरादाबाद के हर्बल रंग
आगामी 14 मार्च को होली का रंग है। जिसके लिए मुरादाबाद के हर्बल-गुलाल और अबीर देश के कई राज्यों में धूम मचाने को तैयार है। महानगर के मझोला क्षेत्र के मनोहरपुर स्थित एग्री क्लीनिक और एग्री केंद्र पर अरारोट में गेंदे के फूल, सिंदूर के पेड़, हल्दी, तेजपत्ता, कपूर और चुकंदर के प्रयोग से हर्बल गुलाल तैयार करके अलग-अलग राज्यों व शहरों में भेजे गए है। जोकि दिल्ली, भोपाल, लुधियाना, आगरा, बरेली में होली पर धूम मचाएंगे। केंद्र के संचालक डॉ. दीपक मेंदिरत्ता ने बताया कि अरारोट में हम रंग-बिरंगे उत्पाद बनाते हैं। लाल रंग के गुलाल के लिए सिंदूर के पौधे को शामिल करते हैं। हल्दी और गेंदा के फूल से पीले रंग का गुलाल तैयार करते हैं। तेजपत्ता और कपूर से हरे और चटख लाल रंग के अबीर के चुकंदर का प्रयोग कर रहे हैं। इस गुलाल से स्कीन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!