मुरादाबाद : होली पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल, एसएसपी ने दिए निर्देश…ड्रोन से होगी होलिका दहन स्थलों की निगरानी

मुरादाबाद। होली के त्योहार पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों का पुलिस हुड़दंग करने वालों को सीधे जेल भेजेगी। इस संदर्भ में एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। होली पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शराब पीकर सड़कों पर स्टंट करने वालों से भी सख्ती के साथ निपटा जाएगा। बड़ी संख्या में क्यूआरटी टीमें भी बनाई गई हैं। सूचना मिलते ही तत्काल टीमें मौके पर पहुंचकर बवाल को काबू करने का काम करेंगी। पुलिस लाइन में रिजर्व में भी टीमों की तैनाती की गई है। जो पूरा दिन घूमकर निगरानी करेंगी।
हादसों की रोकथाम को 50 से अधिक स्थानों पर लगेंगे बैरियर
होली के त्योहार पर हादसों पर रोक लगाने के लिए 50 से अधिक स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। सभी बैरियरों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जाएगी। ब्रीथ एनलाइजर के जरिए शराब पीकर वाहन दौड़ाने वालों के चालान भी किए जाएंगे। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि बैरियर लगवाने के संबंध में अधिनस्थों को निर्देश जारी किए हैं।
ड्रोन से होगी होलिका दहन स्थलों की निगरानी, हुड़दंगियों पर विशेष नजर
होली को पारंपरिक उल्लास व भाईचारे के साथ मनाने के लिए प्रशासन व पुलिस ने कमर कस ली है। गुरुवार को जिले के 1500 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन होगा। होलिका दहन में कोई खलन न डाले इसलिए ड्रोन कैमरे से इन स्थलों की निगरानी कराई जा रही है। महानगर में स्मार्ट सिटी के द्वारा बनवाए एकीकृत कमांड सेंटर के माध्यम से हर तरफ लगे सेंसरयुक्त कैमरे से नजर रखी जा रही है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने महानगर से लेकर पूरे जिले में प्रशासनिक व विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को मजिस्ट्रेट नामित कर होलिका दहन व होली सकुशल कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। होली के रंग में भंग डालने वालों पर सख्ती करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। प्रशासनिक अधिकारी होलिका दहन स्थलों की निगरानी करा रहे हैं। पीस कमेटी की बैठकों के माध्यम से लोगों को आपसी सौहार्द से त्योहार मनाने का आह्वान किया जा रहा है। सख्ती से अराजक तत्वों व हुड़दंगियों से निबटा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को पूरी तन्मयता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया है। वह स्वयं हर स्थिति पर नजर रखे हैं।