मुरादाबाद : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से हुआ घायल…बाइक चोरी-कुंडल लूटने की घटना को दिया था अंजाम

मुरादाबाद। पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। साथ ही दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ सोमवार देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे फुटबॉल ग्राउंड हरथला कॉलोनी के पास हुई है।
दो दिन पूर्व मझोला थाना क्षेत्र में सत्संग से लौट रही महिला से अविरल पुत्र स्वर्गीय राजकुमार ने झपट्टा मारकर कुंड लूटने की घटना को अंजाम दिया था। वही दूसरा बदमाश नीशू पुत्र धर्मेंद्र ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र से बाइक चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। दोनों बदमाशों पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। गोली लगने से घायल हुआ बदमाश अविरल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक, एक अवैध तमंचा ,315 बोर का कारतूस और महिला से लूटा हुआ सोने का कुंडल बरामद किया है। पुलिस ने जानकारी में बताया पूर्व में बाइक चोरी और महिला से कुंडल लूटने की घटना को दोनों ने साथ मिलकर अंजाम दिया था।