
मुरादाबाद। नगर निगम की प्रवर्तन टीम और सदर कोतवाली पुलिस टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित टाऊन हॉल, चौमुखा पुल अमरोहा गेट पर अवैध अतिक्रमण करने वाले और मंगल का बाजार लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस बीच फड़ पटरी दुकानदारों और पुलिस के बीच काफी तीखी नोकझोंक और खींचातानी देखने को भी मिली है। दरअसल, लंबे समय से फुटपाथ और सड़क किनारे अवैध रूप से मंगल के बाजार में फड़ लगाने वालों को हटाने की चेतावनी दी जा रही थी। लेकिन, बावजूद इसके वे लगातार अतिक्रमण कर रहे थे।
मंगलवार को नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। जैसे ही टीम ने फड़ हटाने और व्यापारियों का सामान जब्त करना शुरू किया, वहां हंगामा मच गया। फड़ पटरी वाले व्यापारियों ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया और मौके पर जमकर नारेबाजी करते हुआ सड़क पर बैठेकर अपना विरोध जाहिर करने का प्रयास किया। सदर कोतवाली पुलिस ने महिलाओं और फड़ पटरी वाले दुकानदारों को कड़ी मशक्कत के बाद वहां से हटाए।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, पहले भी इन व्यापारियों को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे थे। इस बार सख्ती दिखाते हुए टीम ने कब्जे से सामान जब्त कर लिया और सड़क किनारे दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। हंगामे के बावजूद प्रशासन ने कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और चौमुखा पुल क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने साफ किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रह सके और अवैध कब्जों पर लगाम लगाई जा सके।