
(संवाददाता: अजय कुमार)
मुरादाबाद। रेलवे लोको पायलट रनिंग रूम में तैनात सुपरवाइजर पंकज ने ड्यूटी के दौरान जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।आनन फानन में पंकज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अब से 5 वर्ष पहले संभल जनपद के नगलिया गांव का रहने वाला पंकज पुत्र रामपाल रेलवे ने संविदा कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था। जिसने आज संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर पंकज को स्टॉफ के साथियों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया गया था, जहां इलाज के दौरान सुपरवाइजर पंकज की मौत हो गई।
पंकज के साथी गौरव ने बताया आज दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मेरी और पंकज की रनिंग रूम में ड्यूटी थी। पंकज आज थोड़ा उदास लग रहा था। इसके बाद उसने कमरा नंबर नौ में जाकर पंकज ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। स्टाफ के द्वारा उसको जमीन पर पड़ा हुआ देख कर आलाधिकारियों को मामले की सूचना देकर इलाज हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं जानकारी देते हुए इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अरुण तोमर ने बताया कि कुछ देर पहले एक युवक जिसका नाम पंकज है उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। गंभीर हालत के चलते उसका तुरन्त इलाज शुरू किया गया। थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मामला जहरीले पदार्थ के सेवन का है। इसलिए पुलिस को सूचना देकर मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।