Education

Moradabad News : आकाश मुरादाबाद की छात्रा कशिश गुप्ता ने NEET UG-2025 में 359 All India Rank लाकर मुरादाबाद मंडल में रचा इतिहास

मुरादाबाद। NEET 2025 में आकाश इंस्टिट्यूट मुरादाबाद के छात्रा कशिश गुप्ता का शानदार प्रदर्शन करते हुए उच्चतम अंक 624 के साथ AIR Rank (GEN)- 359. कोशा शर्मा-582, गौरवी गुप्ता-578, ऋषव चौधरी – 555, अरबाज़ खान 553, गौरी गुप्ता 552, इल्मा साजिद 550, साक्षी ठाकुर – 538, तहूरा परवेज़ – 519, शैली रानी-511, जतिन शर्मा 509, रितिका यादव 507, निहारिका गुप्ता-495, सिया वत्स – 485 और अन्य 40 छात्रों को मिलेगा राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं 262 छात्रों ने क्वालीफाई किया।

विद्यार्थियों को उनके प्रभावशाली परिणामों के लिए संस्था के निदेशक विवेक शर्मा और ऑस्ट्रेलिया से आर पी सिंह सर ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इन सभी छात्रों ने संस्था के ऐकडेमिक हेड रवीन्द्र सिंह, सचेंद्र सिंह तथा निशीथ ने बधाई दी। उन्होने क्हा कि NEET 2025 में हमारे विद्यार्थियों का ये शानदार प्रदर्शन उनके कठिन परिश्रम व हमारे दृढ़संकलिप्त प्रयासों को दर्शाता हैं। इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को आकाश मुरादाबाद की टीम की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। हमें विश्वास है कि, NEET 2025 में अच्छी रैंक प्राप्त करने के बाद हमारे विद्यार्थी अपना सफल करियर बनाने के लिए पूर्णतः तैयार हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा की बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आकाश इंस्टिट्यूट का लक्ष्य, विशिष्ठ रूप से निर्मित संरचनाबद्ध पाठ्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को सैद्धांतिक व् अनिवार्य तकनिकी ज्ञान के साथ तैयार करना है।
नवीनतम परिणामो ने एक बार फिर से यह सिद्ध कर दिया है, कि आकाश इंस्टिट्यूट गुणवत्तापूर्वक शिक्षण द्वारा विद्यार्थियों को प्रतियोगी सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार कर सम्पूर्ण देश में टॉपर्स प्रदान कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!