Uttar Pradeshलोकल न्यूज़

Moradabad News : जागो ग्राहक जागो, फफूंद लगे कुल्चे बेच रही शहर की मुस्कान बेकरी

बेकरी स्वामी अपने बचाव में तथाकथित मीडिया में दे रहा उल्टा सीधा बयान

मुरादाबाद। खाघ विभाग छोटे भोजनालयों या फिर ठेलों आदि के खाघ पदार्थो के सेम्पल भरकर खानापूर्ति करता रहता है लेकिन बड़े व्यवसायियों पर हाथ डालने से खाघ विभाग भी पीछे हटता है। ताजा मामला मुरादाबाद शहर की मुस्कान बेकरी का सामने आया है। बेकरी द्वारा सप्लाई किये जाने वाले कुल्चों में फफूंद आने पर ग्राहक ने शिकायत की तो बेकरी स्वामी तथाकथित मीडिया के सामने आकर उल्टा सीधा बयान देने लगा। बेकरी स्वामी कहने लगा कि कुल्चे हमारे यहां के नही है और ये भी लगातार कह रहा है कि मैने ग्राहक को आखिरी बार 27 जून को सप्लाई भेजी थी। घबराहट में दो बयान देने वाले बेकरी स्वामी खुद भूल गये कि बिकायू तथाकथित मीडिया के सामने क्या बाूेलना है। क्योकि ये तथाकथित मीडिया वही बुलवाती है जितना इनकी जेबे गर्म की ताजी है।
उधर ग्राहक ने मुस्कान बेकरी के विरोध में उपभोक्ता फोरम का सहारा लिया है और तोड मरोड कर पेश किये गये बयान की वीडियों भी माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की अपील अपने अधिवक्ता के द्वारा रखी है।

खराब क्वालिटी के कुल्चे बेचने वाले ऐसे बेकरी वालो से सावधान हो जाये ये आपकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे है।
जागो ग्राहक जागो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!