मुरादाबाद में बीजेपी M.L.C के नाम पर गुंडागर्दी का तमाशा! दिल्ली रोड के स्पाइस बार में दबंगों ने मचाया बवाल, शराब-खाना चट कर बिल पर की मारपीट

मुरादाबाद में सत्ता के नशे में चूर कुछ दबंगों ने ऐसा हंगामा मचाया कि हर कोई दंग रह गया! दिल्ली रोड पर स्थित स्पाइस बार में बीजेपी MLC के नाम का रौब झाड़ते हुए दर्जनों गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। ये लोग बार में घुसे, शराब पी, खाना ठूंसा, और जब बिल चुकाने की बारी आई तो शुरू हो गया असली ड्रामा!
बार मैनेजर की बात सुन भड़के दबंग
10 हज़ार का बिल ठुकराया। खबर के मुताबिक, रात के अंधेरे में एक दर्जन से ज्यादा नौजवान बार में घुसे और आते ही हुक्के की फरमाइश कर डाली। बार मैनेजर ने साफ-साफ बता दिया कि उनके यहाँ हुक्का उपलब्ध नहीं है। बस, यहीं से दबंगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। हुक्के की जगह इन्होंने शराब और खाने का ऑर्डर ठोक दिया। जमकर खाया-पिया, और बिल? वो तो 10 हज़ार रुपये से ज्यादा का बन गया। लेकिन जब पैसे देने की बात आई, तो इन दबंगों ने बिल चुकाने की बजाय बार में ही बवाल शुरू कर दिया।
“हम बीजेपी MLC के लोग हैं!” – दबंगों का रौब
सुमित नाम का शख्स बोला, “मैं MLC गोपाल अंजान का पीए हूँ”
इन गुंडों ने बार में सिर्फ़ हंगामा ही नहीं मचाया, बल्कि बीजेपी विधायक और MLC गोपाल अंजान का नाम लेकर स्टाफ को धमकाया। एक शख्स, जो खुद को सुमित बता रहा था, चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा था कि वो बीजेपी MLC गोपाल अंजान का पीए है। बाकी दबंगों ने भी खुद को सत्ताधारी पार्टी के करीबी बताते हुए बार में मारपीट शुरू कर दी। स्टाफ को धमकियाँ दी गईं, और माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया।
बीजेपी के नाम पर गुंडागर्दी से शहर में हड़कंप
हंगामे के बाद बार मालिक और स्टाफ ने हिम्मत दिखाते हुए मझोला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन सवाल ये है कि क्या सत्ताधारी पार्टी के नाम पर इस तरह की गुंडागर्दी को रोका जाएगा? मुरादाबाद में बीजेपी के नाम का दुरुपयोग कर इस तरह का तमाशा करने वालों पर कार्रवाई होगी या ये सब यूँ ही चलता रहेगा? शहर के लोग इस घटना से हैरान-परेशान हैं, और हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर सत्ता का ये नशा कब तक?